कम से कम आज तो मुस्करा दो एक बार

खुश होकर रह जाते हो हर बार
कम से कम आज तो मुस्करा दो एक बार
माना कुछ ख़ास नहीं आज का दिन
पर आता है साल में एक ही बार
मोमबत्ती एक बढ़ गयी तो क्या
फूल भी तो एक ज़्यादा है अब की बार
मेरी हर वजह बहाना…
कुछ ख़्वाब हम बुनने लगते हैं

सच में सच निकलने लगते हैं
कुछ ख़्वाब हम बुनने लगते हैं
जन्मों का सफर हो जैसे एक नज़र
यूँ ही नहीं आप अपने से लगने लगते हैं
रक़ीबों की भीड़ में हम भी एक रक़ीब हों
उम्मीदें कुछ खुद से भी रखने लगते हैं
मारे डर के यहाँ पसीना…
कि हर ख़बर बेख़बर न थी

ये तो हमको ख़बर ही न थी
कि हर ख़बर बेख़बर न थी
माना कि चाँद में दाग तो होते हैं
पर उसके नूर में कोई कमी न थी
जब आँखें ही करें गैरों से वफ़ा
चाह कर भी कोई बात छिपी न थी
एक बार तो हाल पूछते सौरभ
इतनी…
My heart beats at

as if racing towards a finishing line
daring to leave just the ashes behind
like a fire greedy to burn the time
120 beats per minute my heart beats at
ready to jump from a cliff so high
not caring whether i live or if i die
giving me away whenever i…
2021

आओ एक बाज़ी एक बार फिर हो जाये
पोकर की एक रात एक बार फिर हो जाये
इमारतें बनतीं बिगड़तीं गिरतीं धूल में मिटतीं
ख़ाक से ख़ाक का ये सफर एक बार फिर हो जाये
साल जो बीत गया उसमे बहुत खून बहाया है तुमने
चलो एक जाम उन ज़ख्मों के…